By Sapna aaya | December 4, 2023

 up pcs books in hindi pdf –  अगर आपको पहले ही प्रयास में UP PCS  पास करना है तो आपकी पास एक अच्छी रणनीति होनी चाहिए.  एक अच्छी रणनीति होने के बावजूद भी बच्चे इस परीक्षा को पास नहीं कर पाते.  इसके दो कारण हैं.  पहला कारण यह है  गलत किताब का चयन करना दूसरी कारण यह है 10 किताबें को पढ़ना एक विषय पर.  आज के इस पोस्ट में up pcs books in hindi pdf  आपके साथ साझा किए हैं. 

 यूपी का सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा up psc  है.  इस परीक्षा को देने के लिए भारत के हर कोने से बच्चे आते हैं.  यह परीक्षा काफी मुश्किल होती है और इसका पैटर्न लगभग UPSC के बराबर होता है.  अगर आप इस परीक्षा को पहले प्रयास में सफल होना चाहते हो, हमने आपके लिए कुछ ऐसे किताबों का चयन किया है जिनको पढ़ने के बाद आपका रास्ता साफ हो जाएगा. 

Read – BPSC Books in hindi

Read- UPSC book list in hindi

 कुछ ऐसे uppcs study material in hindi pdf  आपके साथ साझा किया है जो आप को काफी फायदा होने वाला है.   बहुत सारे  कोचिंग वाले भी कुछ किताबें देते हैं, जो कि इतनी खास नहीं होती.  बहुत लोग इस भ्रम में रहते है की uppsc best coaching in hindi medium  वाले किताबों को पढ़कर इस परीक्षा को आसानी से निकाला जा सकता है.  मैं आपको बता दूं, इस परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले आपको NCERT  अच्छे से ज्ञात होना चाहिए.  भारत का कोई सा भी  परीक्षा पास करने के लिए आपको एनसीईआरटी पढ़ना ही होगा. 

 जितने भी टॉपर्स है, वह हमेशा  सबसे ज्यादा भूमिका एनसीआरटी किताबों को ही देते हैं.  एनसीईआरटी किताबें पढ़ने के बाद ही आप किसी अन्य किताबों का  रुक ले.  और, uppcs syllabus in hindi book  आपके पास होनी चाहिए हमेशा.  जब भी अब तैयारी करते हो तो आपके पास सिलेबस, पिछले साल के क्वेश्चन पेपर, और सबसे बढ़िया best books for pcs preparation in hindi  आपके टेबल पर होना चाहिए.  जब आप इन तीनों को साथ लेकर चलोगे तो परीक्षा को पास करने में कोई रोक नहीं सकता. 

 तो चलिए देखते हैं best book for uppsc prelims in hindi.  आपको बता दें, ये किताबें टॉपर्स के द्वारा सुझाव किए गए हैं.  इन किताबों को पढ़कर टॉप किया गया है तो आप भी कर सकते हैं टॉप.  तो चलिए देखते हैं best hindi book for uppsc. 

Up pcs books in hindi pdf syllabus book best book for uppsc prelims.

भारतीय इतिहास (History UP PCS Books)

एनसीईआरटी किताबे – 6वीं-12वीं तक

  • आधुनिक इतिहास के लिए – विपिन चंद्रा
  • कला एवं संस्कृति – नितिन सिंघानियां
  • विश्व का इतिहास – कुमार
  • प्राचीन इतिहास  के लिए –  वी.डी. महाजन
  • मध्यकालीन इतिहास के लिए -सतीश चंद्रा

सामाजिक विकास (UP PCS Books)

  • 9वीं-12वीं एनसीईआरटी

सामान्य विज्ञान (general Science UP PCS Books)

  • एनसीईआरटी किताबे  – 6वीं-12वीं एनसीईआरटी
  • करेंट अफेयर्स से  कवर करे।

भारतीय और भूगोल (Geography UP PCS Books)

  • एनसीईआरटी किताबे :  6वीं-12वीं  (11th -12th Most Important)
  • भारत एवं विश्व का भूगोल – माजिद हुसैन
  • एटलस – उत्तर प्रदेश राज्य का नक्शा

अर्थशास्त्र (Economics UP PCS Books)

  • एनसीईआरटी किताबे  – 9वीं से 12वीं एनसीईआरटी
  • रमेश सिंह की किताब

पर्यावरण, पारिस्थितिकी, जैव विविधता UP PCS Books

  • 11वीं और 12वीं बायोलॉजी एनसीईआरटी
  • करेंट अफेयर्स / क्लास नोट्स

भारतीय राजनीति (Polity UP PCS Books)

  • एनसीईआरटी किताबे :   (11th -12th Most Important)
  • भारतीय राजयव्यवस्था – लकमीकांत

सर्वश्रेष्ठ Up pcs books in hindi pdf .

  • Samanya Adhyayan Uttar Pradesh by Lucent Publication
  • UP GK by Arihant Publications
  • Uttar Pradesh General Knowledge by Dr. C.L. Khanna
  • UP PCS General Studies (Paper I) by Arihant Publications
  • UP PCS General Studies (Paper II) by Arihant Publications
  • Indian Polity by M. Laxmikanth (Hindi Edition)
  • General Science by Lucent Publication (Hindi Edition)
  • Indian Economy by Ramesh Singh (Hindi Edition)
  • Geography of India by Majid Husain (Hindi Edition)
  • Madhyakalin Bharat by Satish Chandra (Hindi Edition)
  • Uttar Pradesh Ka Itihas by Dr. Rizwan Ahmad
  • Uttar Pradesh (UP) Solved Papers by Kiran Prakashan

ये पुस्तकें उन सभी विषयों को कवर करती हैं जो यूपी पीसीएस पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं, जिनमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और करंट अफेयर्स शामिल हैं। ये किताबें हिंदी में लिखी गई हैं और हिंदी माध्यम के उन छात्रों के लिए उपयुक्त हैं जो यूपी पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल इन पुस्तकों को पढ़ना परीक्षा में सफल होने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है, और छात्रों को पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करने का अभ्यास करना चाहिए और सफलता की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए मॉक टेस्ट देना चाहिए।

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *