By Sapna aaya | September 21, 2023

Bpsc book list in hindi. -अगर आपको  बीपीएससी  पास करना है ,अच्छे rank  के साथ, तो आप के पास एक अच्छी रणनीति होना चाहिए.  और उस रणनीति में सफल होने के लिए  आपको चाहिए होगा  bpsc book list in hindi. 

इस परीक्षा को तैयारी करने के लिए  आपके पास  bpsc topper book list in hindi  होनी चाहिए.  यह परीक्षा काफी लोकप्रिय है बिहार में, पूरे देश में भी  इस परीक्षा के बारे में भी काफी चर्चित होती है.  हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठते हैं और कुछ चुने 300 से 400 छात्र ही इस में सफल हो पाते हैं. 

अगर आपको भी इस परीक्षा में अच्छे रैंक के साथ सफल होना है.  तो एक अच्छी रणनीति के साथ और  अच्छे किताब की भी जरूरत है.  बहुत सारे छात्र, ऐसे किताबें पढ़ने लगते हैं,  जो कि,  उतना उपयोगी नहीं है.  जैसे उदाहरण के लिए, एनसीईआरटी आपको पढ़ना ही है. लेकिन इसे बच्चे पढ़ते नहीं, इसके विरुद्ध ऐसे किताबें पढ़ते हैं जोकि बीपीएससी के लायक नहीं है.  

 हमने  एक ऐसे list bpsc mains book list in hindi  आपके साथ साझा किया है.  जो की, टॉपर के द्वारा सुझाव है.  टॉपर भी इन्हीं किताब को पढ़कर अव्वल रैंक प्राप्त किया है.  अगर वह कर सकते हैं तो आप भी जरूर कर सकते हैं बस आपको अपने पर विश्वास होना चाहिए. 

एसएससी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक 2021 SSC Books Download in Hindi.
Bpsc book list in Hindi

READ – IAS BOOK LIST HINDI MEDIUM

नीचे हमने bpsc book list in Hindi prelims and mains दोनों के लिए साझा किया है.   लेकिन, इन किताबों को  पढ़ने से पहले NCERT  जरूर पढ़े. NCERT आपका  कांसेप्ट क्लियर करता है.  और, पिछले साल का BPSC prelims and mains  दोनों का क्वेश्चन पेपर  रखे.  जो टॉपिक  आपने पढ़ा है, उसे एक बार crosscheck  करले पिछले साल के पेपर के साथ.  ताकि आपको पता चल जाएगा कि आप जो पढ़ रहे हैं वह exam में पूछे जा रहे हैं कि नहीं. 

वैसे दोस्तों, एक विषय पर कई सारे किताब हो सकते हैं.  आपको सारी किताबें नहीं पढ़ना है. ओर आप सारे किताब पढ़ भी लोगे लेकिन सारे चीज याद रख नहीं सकते.  ऐसे मे , आप को सही कितबे चुनना है, जो बीपीएससी के लायक हो.  इसी कारण  किताबों का चयन करना काफी अनिवार्य है ऐसे  कॉम्पिटेटिव परीक्षा के लिए.  हमने आपके साथ सिर्फ वही किताबें साझा किया है, जो किताबें टॉपर के द्वारा सुझाव है और टॉपर्स ने इन्हीं किताब से रैंक हासिल किया है.  तो आप बेफिक्र होकर इन किताबों को विश्वास कर सकते हैं और  अधिकारी बनने का सफर शुरू कर सकते हैं.

Bpsc book list in hindi Bpsc topper bpsc mains book list in hindi bssc prelims and mains

Prelims: 1 objective-type paper  150 marks के लिए .

Mains: 4 Papers

Interview: 120 marks

Stage of BPSC ExamType of ExamTotal MarksDuration
PrelimsMCQ1502 Hours
Mainsसब्जेक्टिव पेपर हिंदी क्वालीफाइंग पेपर होगा900 ( 3 Papers of 300 marks each)3 hours for each Paper
Personal InterviewPhysically Present12040-30  मिनट 
Stage of ExamName of PaperTotal MarksDuration
Main Exam (Subjective)General Hindi (Qualifying)1003 Hours
General Studies Paper 13003 Hours
General Studies Paper 23003 Hours
Optional Paper3003 Hours

बीपीएससी हिंदी के लिए किताब 

क्रम संख्या पुस्तक का नामलेखक
1सामान्य हिंदीडॉ राघव प्रकाश और डॉ सविता पयावाल

बीपीएससी हिस्ट्री /इतिहास कितबे 

क्रम संख्या पुस्तक का नामलेखक
1NCERT इतिहास की किताबें (6-12) 
2भारत का प्राचीन इतिहासआर.एस. शर्मा
3मध्यकालीन भारत का एक इतिहाससतीश चंद्र 
4.आधुनिक भारत का इतिहासबिपिन चंद्र
5.आधुनिक दुनिया का इतिहासजैन और माथुर

 बीपीएससी अर्थशास्त्र / ECONOMICS कितबे लिस्ट 

क्रम संख्या पुस्तक का नामलेखक
1एनसीईआरटी अर्थशास्त्र की पुस्तकें (6-12) 
2भारतीय अर्थव्यवस्थारमेश सिंह

बीपीएससी भूगोल / geography कितबे  लिस्ट 

क्रम संख्या पुस्तक का नामलेखक
1एनसीईआरटी भूगोल पुस्तकें (6-12) 
4भारत का भूगोलमाजिद हुसैन

बीपीएससी राजनीति/ political science पुस्तक सूची

क्रम संख्या पुस्तक का नामलेखक
1एनसीईआरटी भारतीय राजनीति पुस्तकें (9-12) 
2भारतीय राजव्यवस्थाएम लक्ष्मीकांत

बीपीएससी सामान्य अध्ययन / current affairs) book list

क्रम संख्या पुस्तक का नामPublisher/प्रकाशित
1एनसीईआरटी विज्ञान पुस्तकें (6-12) 
2सामान्य ज्ञानलुसेंट
4बिहार समागमकेबीसी नैनो

इन किताबों के अलावा, आप को करंट अफेयर, न्यूज़ पेपर, और मैगज़ीन पढ़ने की जरूरत है.  मैगजीन में आप, Yojana ,Kurukshetra,Economic and Political Weekly,Down to Earth पढ़ाना है .

अगर आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके  संवाद कर सकते हैं . इस लेख को जितना हो सके उतना जरूर शेयर करें अपने मित्रों के साथ.

Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *